Indian Railways में करते है सफर तो जरूर जान ले ये New Rules । वनइंडिया हिंदी

2017-12-19 2,348

Indian Railways : If you travel by train then this news is very special for you. The Railways have made changes in many rules in the past few days. Every traveler traveling in such a must have information about these railway rules. Otherwise you may have to face difficulties during the journey. In the absence of information, you will not be able to take advantage of your rights and the railway facilities. By keeping information about these rules, you can make your journey easy and easy. So let's know what rules have been made by the Railways.


अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद खास है। रेलवे ने बीते कुछ दिनों में कई नियमों में बदलाव किया है। ऐसे में सफर करने वाले हर यात्री को रेलवे के इन नियमों के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। वरना सफर के दौरान आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अभाव में आप अपने अधिकारों और रेलवे की सुविधाओं का फायदा नहीं उठा सकेंगे। इन नियमों के बारे में जानकारी रख कर आप अपने सफर को सुगम और आसान बना सकते हैं। तो आइए जानते है कि रेलवे ने किन नियमों में बदलाव किया है ।