BJP may have won in Gujarat, but the difference of defeat is not huge, the Ummdwars have won with very little margins. Election results of Gujarat were announced on Monday. Several interesting statistics have also been reported in the results. A lot of seats were witnessed in Gujarat, but the Congress's Chaudhary Jitubhai Haribhai was stopping the Congress from winning 170 votes in Kaprada seat. At the same time, BJP's Bhupendrabhai Rajinikanth has won the biggest victory. Bhupendra Bhai has won the biggest victory of the Gujarat Legislative Assembly.
गुजरात में बीजेपी ने भले ही जीत हासिल कर ली हो , लेकिन हार जीत का अंतर बहुत बड़ा नहीं है, बहुत ही कम मार्जिन के साथ उम्मदीवारों ने जीत दर्ज की है। गुजरात के चुनाव नतीजों का सोमवार को ऐलान कर दिया गया। नतीजों में कई ऐसे दिलचस्प आंकड़े भी सामने आए हैं। गुजरात की काफी सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन कांग्रेस के चौधरी जीतूभाई हरिभाई की जीत सांसे रोकने वाली रही, उन्हें कपराडा सीट पर महज 170 वोट से जीत मिली है। वहीं सबसे बड़ी जीत भाजपा के पटेल भूपेंद्रभाई रजनीकांत को मिली है। भूपेंद्र भाई ने गुजरात विधानसभा की सबसे बड़ी जीत हासिल की है।