BJP has been handling power for 22 consecutive years in Gujarat. Now once again the people of Gujarat have expressed confidence in BJP. In the assembly elections this time, the mandate of the party got one thing that it became clear that the BJP of the BJP is still at the Awam in Gujarat. However, in the elections of this year, the party has got fewer seats. Regardless, its BJP would be happy that the vote percentage of the party has increased. There is a huge hand of Muslim voters to win BJP, let's know how
गुजरात में लगातार 22 साल से बीजेपी सत्ता संभाल रही है । अब एक बार फिर गुजरात की जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है। इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी को जिस तरह का जनादेश मिला इससे एक बात तो साफ हो गई कि गुजरात की आवाम पर अभी भी बीजेपी का जलवा कायम है। हालांकि साल 2012 के मुकाबले इस बार के चुनाव में पार्टी को कम सीटें आई हैं। बावजूद इसके बीजेपी को इस बात की खुशी जरूर होगी कि पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है। बीजेपी को जीत दिलाने में मुस्लिम वोटरों का बहुत बड़ा हाथ है आइए जानते है कैसे