The crocodile, leopard, elephant entered the village and has become a mess. On Monday night, there was a stir in the Bharuwa village of Madhihan police station area of the district, when the crocodile into a village for water.
मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के जंगली इलाकों से सटे गांवों में जानवरों का बस्ती में प्रवेश हड़कंप मचा देता है तो जंगल विभाग की नाकामियों से गांव वाले और डरे रहते हैं। मगरमच्छ, तेंदूआ से लकर हाथी तक गांव में घुसकर तांडव मचा चुके हैं। सोमवार की रात जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के भरूहवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब नदी में पानी ना होने पर प्यासा मगरमच्छ गांव में घुस आया।