we are going to show you the story of an individual who has not seen Hardoi, but there is a round of discussions in many districts for this bizarre.
हरदोई। आपने फिल्मों, टीवी पर दिखने वाले सीरियलों, किताबी कहानियों में अभी तक कई ऐसे किस्से सुने, देखे या पढ़े होंगे। लेकिन हम आपको एक ऐसे इंसान की आंखों देखी कहानी दिखाने जा रहे हैं जो कि हरदोई ही नहीं बल्कि कई जिलों में चर्चाओं का दौर बना हुआ है। जब आप इस शख्स की कुछ ऐसी तस्वीरें देखेंगे जिन्हें देख आप दंग रह जाएंगे। दिल दहला देने वाला ये VIDEO यूपी के हरदोई जिले की हैं। एक वीडियो में ये मानव जिले में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। देखने में तो ये आम आदमी लग रहा है लेकिन इसके कारनामे देख लोगों की रूह कांप उठती है। इसे मुर्खनंद उर्फ करिया बाबा केके नाम से जाना जाता है। ये करिया बाबा 14 वर्ष की उम्र से जहरीले पदार्थों का सेवन कर अपनी जिंदगी जी रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये शख्स आखिर कैसे उन चीजों को खा जाता है जो इंसान के खाने लायक तो बिल्कुल नहीं है, वहीं और तो और इंसानी जिंदगी पर ये एक जानलेवा खतरा जरूर है। फिर आखिर वो कौन सी वजह है जो इस मानव पर इन चीजों का दुष्परिणाम नहीं पड़ रहा है।