Thieves caught on cctv video मेरठ में चोरी की बड़ी वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस की हकीकत आई सामने

2017-12-16 80

Thieves caught on cctv video in Meerut, Uttar Pradesh

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में रातें सर्द होते ही चोरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। मेरठ के सबसे पॉश मार्केट सूरजकुंड में चोरों ने एक ही समय पर तीन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।

दरअसल मेरठ का सूरजकुंड मार्केट स्पोर्ट्स का सबसे बड़ा मार्केट है जहां पर देर रात चोरों ने तीन दुकानों में दाखिल हो कर नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। चोरी की इस वारदात के बाद जब चोर जा रहे थे तब एक दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी यह करतूत कैद हो गई।

व्यापारियों ने चोरी किए गए सामान की लिस्ट बनाकर पुलिस को तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। हलांकि सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद भी चोरों का अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Videos similaires