India Vs Sri Lanka 3rd ODI: Did MS Dhoni breach the fake fielding rule?| वनइंडिया हिंदी

2017-12-16 37

Did MS Dhoni breach the fake fielding rule? ....In the eleventh over of the Sri Lankan innings during the second ODI between India and Sri Lanka at Mohali, with Lahiru Thirimanne and Angelo Mathews at the crease, Mathews ran hard to complete a second run and cover his ground at the striker's end. Indian keeper MS Dhoni first got ready to collect the throw arriving from third man but then realised that the ball would eventually end up hitting the stumps, which it eventually did, as he opted out of receiving the throw at the last moment. While the flashing red light of the disturbed bails excited the crowd and prompted the square leg umpire to call for help from his TV colleague, what was arguable was a potential breach of the new fake fielding law.

भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की कीपिंग स्किल्स और आईसीसी के नियमों को लेकर हाल ही में सवाल खड़े हुए हैं। दरअसल यह मामला मोहाली वनडे में श्रीलंकाई पारी के दौरान 11वें ओवर का है। श्रीलंका के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर मौजूद थे। उन्होंने उस समय दो रन पूरा करने के लिए क्रीज पर दौड़ लगाई और उस दौरान एमएस धोनी फील्डर द्वारा फेंके गए थ्रो को पकड़ने के लिए क्रीज पर आए लेकिन आखिरी समय में उन्होंने थ्रो को न पकड़ते हुए सीधा विकेट पर लगने दिया और अंपायर ने इस फैसले को थर्ड अंपायर की तरफ भेज दिया। इस प्रकार की फील्डिंग आईसीसी द्वारा बनाये गये नए नियमों में फेक फील्डिंग के अन्तर्गत आती है।