डबल सेंचुरी के बाद कुछ इस तरह पत्नी से मिले रोहित शर्मा

2017-12-16 7

Please Subscribe My Channel !
डबल सेंचुरी के बाद कुछ इस तरह पत्नी से मिले रोहित शर्माभारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर दोहरा शतक जड़ा है. रोहित ने कहा कि ये शतक उनकी पत्नी रितिका के लिए एक तोहफा है.रोहित शर्मा का उत्साह बढ़ाने के लिए रितिका भी स्टेडियम में मौजूद थीं. दोहरा शतक लगाने के बाद रितिका की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए थे.रोहित ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि इस खास दिन पर वह (उनकी पत्नी) यहां थीं. मैं जानता हूं कि उसे मेरी तरफ ये यह खास तोहफा पसंद आएगा. वह मेरा मजबूत पक्ष रही है. खेलों में आप काफी तनाव से गुजरते हो और ऐसे में उनका साथ होना बहुत जरूरी होता है. यह हमारी दूसरी सालगिरह है. दोहरे शतक से भी ज्यादा खास यह रहा कि हमने जीत दर्ज की.रोहित ने कहा, ‘हम मैदान पर अच्छा करने के लिये प्रतिबद्ध थे. अब हमारी निगाह तीसरे वनडे पर टिकी है. वहां (विजाग) परिस्थितयां अलग होंगी और फिर से हमें अपने मजबूत पक्षों के साथ खेलना होगा.’रोहित शर्मा ने मोहाली में शानदार 208 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले वनडे में दो बार रोहित डबल सेंचुरी लगा चुके हैं.रोहित ने ये कारनाम कर वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में भी 209 रन की पारी खेली थी.

Videos similaires