VIDEO: सपना चौधरी के साथ इस फिल्म में ठुमके लगाएंगी संभल की प्रेरिका

2017-12-15 33

sambhal girl prerika lead actress in bhangover movie

उत्तर प्रदेश के संभल की बेटी प्रेरिका जल्द ही बड़े पर्दे पर जलवे बिखेरते नजर आएंगी। प्रेरिका की फिल्म ' द जर्नी ऑफ भांगोवर' 15 दिसंबर को भारत के ज्यादातर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग हरिद्वार, देहरादून, रुढ़की समेत तमाम अन्य जिलों में की गई है। द जर्नी ऑफ फिल्म में संभल की प्रेरिका लीड रोल निभागी। फिल्म से मशहूर गायिंका एवं डांसर सपना चौधरी का भी अहम रोल है। फिल्म में समाज में लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया है। शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी नन्द लाल अरोड़ा आर्मी में कैप्टन के पद से रिटायर हुए है। बड़ी बेटी प्रतिज्ञा अरोड़ा नौसेना में कार्यरत ‌है, जबकि बेटा आर्मी की नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है। परिवार पुणे में रहने लगा है। छोटी बेटी प्रेरिका अरोड़ा ने 2015 में फिल्मी दुनिया में जाने का मन बनाया तो वह मुंबई चल गई।

Videos similaires