External Affairs Minister Sushma Swaraj on Thursday announced to give medical visa to 5 Pakistani children in India for medical treatment. These include a 10 month old child. Sushma Swaraj tweeted, "Five Pakistani children had applied for medical visa. We announce the medical visa to all these children in India for medical treatment. Sushma Swaraj has also announced to give medical visa to two other Pakistani nationals, as it is that Sushma's attitude has always been generous in providing medical visas to Pakistani nationals in India.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को 5 पाकिस्तानी बच्चों को भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा देने की घोषणा की। इनमें एक 10 महीने का बच्चा भी शामिल है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया, 'पांच पाकिस्तानी बच्चों के मेडिकल वीजा के लिए आवेदन आए थे। हमने इन सभी बच्चों को भारत में इलाज लिए मेडिकल वीजा देने की घोषणा करते हैं। सुषमा स्वराज ने इसके साथ ही दो अन्य पाकिस्तानी नागरिकों को भी मेडिकल वीजा देने का ऐलान किया है बता दें कि पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा देने में सुषमा का रुख हमेशा उदार रहा है।