Mathura viral video of Pitai very very brutal ठंड में रोंगटे खड़े कर देगी ये पिटाई, वृंदावन के शराबी

2017-12-15 42

Vrindavan Dham, the town of Lord Banke Bihari, has been declared as a pilgrimage site by the government, but here liquor not get ban.

मथुरा। भगवान बांके बिहारी की नगरी वृंदावन धाम को सरकार द्वारा भले ही तीर्थ स्थल घोषित कर दिया गया है लेकिन यहां शराब का चलन बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन शराबी उत्पात मचाते रहते हैं। कोतवाली इलाके के प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर के ठीक सामने शराबियों के दो गुटों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और ये पूरा वाक्या कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर हुआ। पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी तो पुलिस मौके पर जा पहुंची मगर पुलिस के आने से पहले ही झगड़ा करने वाले भाग खड़े हुए। पुलिस नशेड़ियों की तलाश में जुट गई है। इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं सर्दी में इस कदर मारपीट का क्या असर हो सकता है। जिस तरह से लठ बरसाने की होड़ लगी है पिटने वाला शख्स ही जानता है कि उसका क्या हस्र हुआ है और ये सब हुआ हे शराब के चक्कर में, तो शराब पीकर अगर पिटना ही है तो क्यों? संवेदनशील बांके बिहारी मंदिर पर अगर सुरक्षा व्यवस्था इतनी ढीली दिखेगी तो बाकी जगहों का क्या? क्यों शराबी खुली सड़क पर इस तरह उत्पात मचाते रहे और किसी पुलिस वाले ने यहां पहुंचकर इसे शांत नहीं किया।

Videos similaires