On Kanpur Lucknow way trains passed on borken track
उन्नाव। कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा होते होते बच गया जब टूटी पटरी से धड़कते हुए ट्रेन गुजर गई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के कर्मचारी पहुंच गए और उन्होंने कानपुर लखनऊ के बीच रेल पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरु किया इस बीच रेल का आवागमन बाधित। रेल पथ निरीक्षक के निगरानी में तो टूटी पटरी का काम सही किया गया।
किनारा रेलवे स्टेशन के निकट अचानक टूटी पटरी की जानकारी स्टेशन मास्टर को मिली। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेल पथ निरीक्षक को दी। रेल पथ निरीक्षक ने पटरी टूटी होने की जानकारी मिलते ही मौके पर गैंगमैन को लगाकर टूटी पटरी को दुरुस्त किया। पटरी मरम्मत के दौरान कानपुर लखनऊ डाउन रेल मार्ग पर यातायात बाधित रहा जिस से कई ट्रेनें लेट हुई।