Don 3 "शाहरुख खान की 'डॉन 3'.. बड़ा खुलासा.. ये सुपरस्टार Deepika Padukone OUT.. फाइनल!

2017-12-13 12

शाहरुख खान की 'डॉन 3'.. बड़ा खुलासा.. ये सुपरस्टार OUT.. फाइनल! काफी दिनों से अफवाह चल रही थी कि शाहरुख खान की फिल्म डॉन 3 में प्रियंका चोपड़ा की जगह अब दीपिका पादुकोण ने ले ली है। फैंस काफी खुश भी थे कि अब शाहरुख- दीपिका की जोड़ी एक बार फिर साथ आएगी। लेकिन निर्माता रितेश सिधवानी ने सभी अफवाहों को शांत करते हुए कहा कि दीपिका पादुकोण डॉन 3 का हिस्सा नहीं हैं। हम फिलहाल फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.. और जल्द ही स्टारकास्ट की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि शाहरूख खान- प्रियंका चोपड़ा स्टारर डॉन (2006) और डॉन 2 (2011) हिट रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों ने सफलता हासिल की है। अब फरहान अख्तर फिल्म के तीसरे पार्ट के साथ हाज़िर होने वाले हैं। रितेश ने कहा, हम डॉन 3 पर विचार कर रहे हैं.. और गहरा विचार कर रहे हैं। हमें एक दमदार आइडिया मिल चुका है.. बस स्क्रिप्ट पर थोड़ा काम बाकी है। जल्द ही फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी। बता दें, फरहान अख्तर ने काफी पहले ही यह फाइनल कर दिया था कि डॉन 3 में शाहरूख खान ही होंगे। लेकिन किसी और का नाम फाइनल नहीं है। अब शाहरूख खान के करियर की बात की जाए तो इस वक्त उन्हें एक हिट फिल्म की अदद ज़रूरत है जो शायद डॉन ही कर पाए। लेकिन डॉन 3 बनेगी, ऐसी गुंजाइश हमें तो कम ही लगती है। फिलहाल 2018 तक शाहरुख खान की सिर्फ एक फिल्म रिलीज होने वाली है.. वह है आनंद एल राय की फिल्म। लिहाजा, 2019 के लिए डॉन 3 का सोचा जा सकता है।

Videos similaires