India vs Sri Lanka 2nd ODI: Rohit Sharma को चुभी ये बात इसीलिए जड़ दिया दोहरा शतक । वनइंडिया हिंदी

2017-12-13 32

Rohit Sharma, playing a brilliant innings, has put India on the path of victory. In Mohali, Team India lost four wickets in 50 overs and scored a huge score of 392 runs. Rohit Sharma made history in this match and made his third double century in ODIs. He remained unbeaten on 153 balls, with 20 fours and 13 sixes and 12 sixes. Regarding this double century, it is being said that Rohit has done an outburst, in fact, one thing Rohit was so intrigued that he made a double century.

रोहित शर्मा ने एक शानदारी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत की राह पर खड़ा कर दिया है. मोहाली में टीम इंडिया ने 50 ओवर्स में चार विकेट खोकर 392 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया. रोहित शर्मा ने इस मैच में इतिहास रचते हुए वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक जमाया. वे 153 गेंदों पर 13 चौकों और 12 छक्‍कों की मदद से 208 रन बनाकर नाबाद रहे । इस दोहरे शतक के बारे में कहा ये जा रहा है कि रोहित ने गुस्से में आकर किया है, दरअसल एक बात रोहित को इतनी चुभ गई कि उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया