In Chandausi, pictures of shaving pictures of humanity in the name of Love Jihad have been brought out by the Hindu organization.
संभल। चंदौसी में हिन्दू संगठन द्वारा लव जिहाद के नाम पर मानवता को शर्मशार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं जहां एक समुदाय के लड़के ने दूसरे समुदाय की लड़की को फोन पर बात कर संभल के चंदौसी मोहोले में किराए के मकान में बुला लिया। बिजनौर के स्योहारा निवासी रहमान ने लड़की को बुला लिया और दोनों आपस में बात ही कर रहे थे की हिंदू जागरण मंच के लोगों को ये बात पता चल गई। रहमान को ये बात महंगी पड़ी क्योंकि संगठन के नाम पर गुंडा गर्दी करने वालों ने रहमान को निर्वस्त्र कर इतनी पिटाई की कि रहमान अधमरा हो गया। रहमान के अधमरे होने के बाद पुलिस आई और दोनों समुदाय के लड़का-लड़की को थाने लाया गया। फिर रहमान का मेडिकल परीक्षण कराया गया, पुलिस ने युवती के दलित होने के कारण रहमान पर SC एक्ट और छेड़ छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रहमान को जेल भेज अपना पल्ला झाड़ लिया।