Parliment Attack की 16th बरसी आज, Manmohan से मिले Narendra Modi तो Rahul ने भी की मुलाकात

2017-12-13 32

PM Narendra Modi, Sonia Gandhi, Manmohan Singh and other prominent leaders pay tribute to 2001 Parliament attack martyrs. Prime Minister Narendra Modi, Congress president Sonia Gandhi along with other prominent leaders paid homage to the soldiers, who were martyred during the parliament attack in 2001.

गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह तक को निशाने पर लिया था हालांकी मनमोहन सिंह ने जवाब भी दिया था लेकिन इन सब को छोड़ राजनीतिक दंगल से दूर जब दिल्ली में ये नेता मिले तो मिजाज खुस्कनुमा मौसम में खुश था... दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रतीक संसद पर आतंकी हमले की 16वीं बरसी पर जब शहादत को सम्मान देने के लिए सारे नेता जुटे तो डिमॉक्रेसी और भी मजबूत नजर आई... आज से ठीक 16 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने देश की संसद को निशाना बनाया था... इस हमले की 16वीं बरसी पर मोदी और राहुल के साथ ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत सत्ता और विपक्ष के कई बड़े नेता भारतीय जवानों की शहादत को सम्मान देने के लिए एक साथ खड़े नजर आए... गुजरात चुनावों के दौरान फिलहाल देश के दो सबसे बड़े दल, बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं... कई बार भाषायी मर्यादाएं भी टूट रही हैं... इन सब तल्खियों की बीच लोकतंत्र के मंदिर पर दिखी एकजुटता खुद में बहुत खास है... इस एकजुटता ने एक बार फिर दिखाया कि देश संसद पर हुए हमले को नहीं भूला है और कठिनाई के ऐसे पलों में तब भी एक था, आज भी एक है और कल भी एक रहेगा...

Videos similaires