bride did not come for marry due to dowry रातभर सजी बैठी रही दुल्हन की नहीं आई बारात

2017-12-12 3

bride did not come for marry due to not giving dowry in Uttar pradesh

कानपुर के प्रभु गेस्ट हाउस में दुल्हन की तरह सजी बैठी शोभा यादव वह बदनसीब दुल्हन है जिसके लिए उनका दूल्हा प्रदीप ही अभिशाप बन गया। एक प्राइवेट बैंक में अधिकारी शोभा की शादी जिस प्रदीप से हो रही थी वह शादी बारात लेकर ही नहीं आया जबकि गेस्ट हॉउस शोभा और उसके परिचित रातभर बारात का इन्तजार ही करते रहेय़ अब यह जानकार आपको और शर्म आएगी की प्रदीप सिर्फ इसलिए बारात नहीं लाया क्योकि उसके परिवार वालो ने शोभा से बीस लाख का दहेज़ देने की शर्त रखी थी। शोभा के घरवाले ये दहेज़ इकठ्ठा नहीं कर पाए तो प्रदीप ने बारात लेकर आया ही नहीं आया।

Videos similaires