Firing and disturbance inside IFTM आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में घुसकर अराजक तत्वों ने की फायरिंग

2017-12-12 1

Firing and disturbance inside IFTM university in Moradabad, Uttar Pradesh

मुरादाबाद। यूपी में मुरादाबाद दिल्ली रोड स्थित IFTM यूनिवर्सिटी में जमकर तांडव हुआ। फायरिंग और मारपीट के साथ जमकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए लेकिन 40 की संख्या में आए आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए और अपनी गाड़ियां पीछे छोड़ गए।

यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ लिखी कई गाड़ियां यूनिवर्सिटी में जबरदस्ती दाखिल हुईं। रोकने पर गार्डों और कई अन्य से मारपीट की गई और परिसर में तोड़फोड़ के साथ-साथ फायरिंग भी की गयी। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और विश्व हिन्दू महासंघ के पोस्टर लगी गाड़ियों से हथियार भी बरामद हुए है।

Videos similaires