Another video of UP Police vandalism has surfaced in which the police went to arrest the thief and started beating him.
मिर्जापुर। पुलिस की बर्बरता का एक और वीडिओ सामने आया है, जिसमें बिना सबूत पुलिस चोर गिरफ्तार करने गई और उसकी लात-घूसों से पिटाई करने लगी। पुलिस की पिटाई से आक्रोशित युवक भी पुलिस को गालियां देने लगा। ये वीडिओ मिर्जापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र का है। दो दिन पहले ही युवक जमानत पर छूटा है तो सोशल मीडिया में पुलिस की पिटाई का ये वीडीओ तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मिर्जापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा चौराहे के पास का है। एक सप्ताह पहले चोरी के शक में पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर पीटने लगी। भरपुरा गांव का रहने वाला युवक खुद को निर्दोष बता रहा है। पुलिस बिना किसी साक्ष्य के युवक को पीटती रही। पुलिस की पिटाई से युवक का सब्र टूट गया और वो भी पुलिस को गालियां देने लगा। दो दिन पहले ही युवक जमानत पर छूटा है।