आपत्तिजनक अवस्था में मिलने पर पिटे तो खुद को बताने लगे भाई-बहन! देखें VIDEO

2017-12-11 3

meerut two couple caught in Objectionable state in Uttar pradesh. people beat them very badly.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो युवकों और दो युवतियों के घर के अंदर आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े जाने के बाद विवाद गंभीर पैदा हो गया। जिले के थाना मवाना के मिल रोड पर बने एक मकान के अंदर से दो जोड़ों को मोहल्ले वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और जमकर धुनाई की। मोहल्ले वालों का आरोप था कि आए दिन यहां जिस्फरोशी का धंधा चलता है जिस वजह से मोहल्ले का माहौल खराब होता है। मामले की सूचना मवाना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को कमरे से बाहर निकालकर पूछताछ शुरू की। इतनी ही देर में मोहल्ले वालों ने पुलिस पर सेटिंग का आरोप लगते हुए युवक को खींच लिया और उनकी जमकर धुनाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस पिटाई का तमाशा देखती मूक बनी रही।

Videos similaires