Team India captain Virat Kohli and Bollywood actress Anushka Sharma's speculation are going on on December 12. These speculations were further strengthened after Anushka was spotted at Mumbai airport with her entire family in the past. According to media reports, the wedding rituals of both of them started in Italy. The wedding program of Virat and Anushka is held at Borgo Finocchieto Resort in Italy. Let's know what Virat and Anushka are going to do for the sake of guests coming to their wedding.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की 12 दिसंबर को शादी की अटकलें चल रही हैं. पिछले दिनों अनुष्का को उनके पूरे परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाने के बाद इन अटकलों को और ज्यादा मजबूती मिली गई है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इटली में दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. इटली के बोर्गो फिनोचीतो (Borgo Finocchieto) रिजॉर्ट में विराट और अनुष्का की शादी का कार्यक्रम रखा गया है. आइए जानते है कि विराट और अनुष्का अपनी शादी में आने वाले मेहमानों की खातिर कैसी करने वाले है ।