बिना बात के जब स्कॉर्पियों वालों ने मारी गोली तो अस्पताल वालों ने निकाल ली किडनी!

2017-12-09 2

Mathura niyati hostital removed kidney form man body in uttar pradesh.

उत्तर प्रदेश के मथुरा में हत्या और उसके बाद मृतक की किडनी निकाले जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। युवक की हत्या उस वक्त हुई थी जब वो एक ढाबे में बैठकर खाना खा रहा था। खाने खाने के दौरान एक स्कॉर्पियो वहीं आकर रुकी और उसने से निकले हमलावरों ने यपवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। युवक को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब परिजनों ने असपताल पर युवक की किडनी निकाले जाने का आरोप लगाया है।

Videos similaires