Gujarat Assembly Elections:पहले Phase की Voting जारी, CM Vijay Rupani ने डाला Vote । वनइंडिया हिंदी

2017-12-09 19

Gujarat Assembly Elections: The time has come for PM Modi's examination in Gujarat. Voting for the first phase of Gujarat assembly elections has started. Voting is being voted on 89 seats in 19 districts today. Voting started from 8 am, which will run till 5 pm. Special arrangements for security have been made in 89 seats. This phase will be held in Saurashtra and South Gujarat. 977 candidates, including Chief Minister Vijay Rupani, are in the fray for 89 seats. The EVM used for VVPAT is being used in the election. This is the first time that VVPAT is being used throughout the state. There are also reports of EVM bad in many places.

गुजरात में पीएम मोदी की परीक्षा का वक्त आ गया है। गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। 19 जिलों की 89 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया जो कि शाम 5 बजे तक चलेगा। 89 सीटों पर होने वाले चुनाव में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। इस चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में चुनाव होगा। 89 सीटों पर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव में वीवीपैट लगी ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है। यह पहली बार है कि पूरे राज्य में वीवीपैट का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की भी खबर है ।