Drugs addiction of enginering students in IIT Kanpur नशे के चंगुल में फंसा IIT कानपुर, दवा के डिब्बों में ड्रग सप्लाई

2017-12-08 99

Drugs addiction of enginering students in IIT Kanpur


कानपुर। उच्च रैंकिंग प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी, कानपुर ड्रग कारोबारियों के चंगुल में फंस गया है। कैम्पस में खुलेआम नशीले पदार्थो का कारोबार हो रहा है। प्रबंधन ने एक दर्जन छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया है जो इन मादक पदार्थो को नियमित रूप से खरीद रहे हैं। छात्रों के नशे के लती होने पर एकेडमिक माहौल के खराब होने और परीक्षा परिणाम प्रभावित होने का खतरा भी मंडराने लगा है।

आईआईटी, कानपुर कभी देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में नम्बर वन रैंकिंग पर काबिज रह चुका है। यहां के छात्र अपने दमखम पर विशुद्ध देशी तकनीक से विश्व का सबसे छोटा उपग्रह 'जुगनू' बना चुके हैं लेकिन शायद अब आईआईटी, कानपुर को किसी की बुरी नजर लग चुकी है। नम्बर वन की रैंकिंग से पहले ही फिसल चुके आईआईटी, कानपुर के सामने अब अपने छात्रों को नशे के सौदगरों से बचाने की चुनौती आन खड़ी हुई है। कैम्पस में मादक पदार्थों के तस्कर घुसपैठ कर चुके हैं और छात्र-छात्राओं को नशे का लती बना रहे हैं।

Videos similaires