Indian cricket team captain Virat Kohli and actress Anushka Sharma's marriage news has been coming from the last few days. These speculations became even more intense when Anushka was seen with her entire family at the Mumbai airport. Anushka reached Mumbai airport on Thursday night with her parents and brother. When the media asked her about marriage, she didn't answered anyone. Virat Kohli has also left for Italy late in the night. And along with this news is also confirmed that Virat Kohli and Anushka Sharma are going to get married today.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी की खबरें पिछले काफी दिनों से आ रही हैं। ये अटकलें तब और तेज हो गईं जब अनुष्का को उनके पूरे परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। अनुष्का अपने माता-पिता और भाई के साथ गुरुवार रात मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां मीडिया ने जब उनसे शादी के सवाल किया तो किसी ने भी इसका जवाब नहीं दिया। वहीं विराट कोहली भी देर रात इटली के लिए रवाना हो चुके है। और इसी के साथ ये खबर भी पक्की होती जा रही है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आज शादी करने वाले है ।