Muslim man brutally murdered over love Jihad । वनइंडिया हिंदी

2017-12-07 32

A heart -breaking case has emerged about love jihad. A suspect man burnt alive a young man due to love jihad. A Muslim laborer who came to work in Rajasthan from West Bengal was brutally murdered in Rajsamand The video of this murder has become viral on social media which has created a sensation throughout the state. In the video the youth is being attacked with ax and sword. After this the young man was handed over to the fire. Police have arrested the accused. There is a doubt in this video about love talking jihad.

लव जिहाद को लेकर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक संदिग्ध आदमी ने लव जिहाद के चलते एक युवक को जिंदा जला दिया । पश्चिम बंगाल से राजस्थान काम करने आए एक मुस्लिम मजदूर की राजसमंद में निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसने पूरे प्रदेश में सनसनी मचा दी है। वीडियो में युवक पर कुल्हाड़ी और तलवार से वार किए जा रहे हैं। इसके बाद युवक को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं संदिग्ध इस वीडियो में लव जिहाद को लेकर बात करता दिखाई दे रहा है ।