Uttar Pradesh: Shahjahanpur की Jail के gutter में मिली prisoner की लाश । वनइंडिया हिंदी

2017-12-06 4

Uttar Pradesh: A heart -breaking case has emerged. A prisoner died in Shahjahanpur, suspected death inside the jail. Prisoner's body has been recovered from a gutter made in jail. The fact that the prisoner's death was not yet known. The prisoner was in jail for the murder of his daughter. In this case, the major negligence of jail administration has emerged. Right now, the jail administration is busy pressing the case. The incident is in the Sadar Bazar District Jail. The family alleges that Lalu's prisoners first beat him, then threw him in the gutter, causing him to die.

यूपी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यूपी के शाहजहांपुर में जेल के अंदर एक कैदी की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। कैदी की लाश जेल में बने गटर से बरामद हुई है। कैदी की मौत कैसे हुई इस बात का पता अभी तक नहीं चल सका है। कैदी अपनी बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था। इस मामले में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। फिलहाल जेल प्रशासन मामले को दबाने में जुटा हुआ है। घटना थाना सदर बाजार के जिला कारागार की है । परिजनों का आरोप है कि लालू की कैदियों ने पहले पिटाई की, उसके बाद उसको गटर मे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई