Delhi: Father ने डेढ़ साल तक किया 15 साल की daughter से Rape । वनइंडिया हिंदी

2017-12-04 11

An embarrassing case has surfaced in the country's capital Delhi, where the relationship between father and daughter is shameful. The police has arrested a father. The accused father is raping his 15-year-old daughter for one and a half years. Police has informed that the 15-year-old girl wrote a letter and that her father has been raping her for the last one-and-a-half years. At the same time, threatening to kill someone if he told anyone. Tell you that the girl's mother against her father has filed this case with the police.

देश की राजधानी दिल्ली में बाप और बेटी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता पर अपनी 15 साल की बेटी से डेढ़ साल तक रेप करने का आरोप है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 15 साल की लड़की ने पत्र लिखकर जानकारी दी कि उसका पिता पिछले डेढ़ साल से उसका रेप कर रहा है। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था । आपको बता दे कि पिता के खिलाफ खुद बच्ची की मां ने पुलिस के पास ये मामला दर्ज करवाया है।

Videos similaires