BJP lost in Nawabganj municipality seat in Bareilly बरेली की नवाबगंज नगर पालिका सीट पर हार से आपा खो बैठे BJP

2017-12-02 35

After the defeat of BJP in Bareilly's Nawabganj Municipality, there was a lot of ruckus. BJP district president Ravindra Singh Rathore being violent.


बेरली। आखिरकार वही हुआ जिसका डर था! बरेली की नवाबगंज नगर पालिका में बीजेपी की हार के बाद खूब हंगामा हुआ। बीजेपी जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर ने तो एसडीएम को ही मारने के लिए पकड़ लिया। एसडीएम को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचाया।
देखिए किस तरह से बरेली की नबाबगंज तहसील के एसडीएम राजेश कुमार बीजेपी जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर से बचकर भाग रहे है और जिला अध्यक्ष दर्जनों पुलिसकर्मियों के बीच एसडीएम को खींच रहे हैं। दरअसल जिला अध्यक्ष के भाई नीरेंद्र सिंह राठौर की पत्नी प्रेमलता राठौर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही है। जब काउंटिंग शुरू हुआ तो शुरू में भाजपा आगे थी लेकिन बाद में बीजेपी महज कुछ वोटों से पीछे हो गई। जिसके बाद जिला अध्यक्ष के भाई एसडीएम राजेश कुमार के सामने काफी गिड़गिडाए की आप री-काउंटिंग करवा लीजिए, उसके बाद चाहे हम ज्यादा वोटों से हार जाएं, हम स्वीकार कर लेंगे। लेकिम एसडीएम ने उनकी एक ना सुनी।

Videos similaires