During a wedding in UP, the tandav was seen when a woman reached the mandap and said that she is the groom's wife, in her lap and the child who is having her in her stomach is only from the groom. During a wedding program in Mainpuri district of Uttar Pradesh, a woman cut off the fury. Women who reached the wedding ceremony, said that I am the real wife of this young man and he is getting married. After the woman's uproar, the groom was so scared that the procession did not come by itself. The case is of Om Savitri Sahay Marriage Home of Mainpuri.
यूपी में एक शादी में उस दौरान तांडव देखने को मिला जब एक महिला ने मंडप में पहुंचकर कहा कि वो दूल्हे की पत्नी है, उसके गोद में और जो बच्चा उसके पेट में पल रहा है वो दूल्हे का ही है । उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक शादी के कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने हंगामा काट दिया। शादी समारोह में पहुंची महिला बोली मै इस युवक की असली पत्नी हूँ ये दूसरी शादी कर रहा है। महिला के हंगामे बाद दूल्हा इतना डर गया कि बारात लेकर ही नहीं आया। मामला मैनपुरी के ओम सावित्री सहाय मेरिज होम का है।