यदि आप उन यूज़र्स में से हैं जो फोन की कम स्टोरेज को लेकर परेशान रहते हैं या फिर आपके फोन में बार बार मैमोरी फुल का मैसेज आता रहता है तो आज का वीडियो खास आपके लिए है. आज के इस वीडियो में हम बात करने वाले हैं उन पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्स की जो न केवल कम साइज़ में आपके लिए उपलब्ध हैं बल्कि यह फोन में कम डाटा के साथ ही बैटरी भी कम खर्च करती हैं. यह हैं लीटर वर्जन ऐप्स जिनसे आप फोन की स्टोरेज को बचा सकते हैं.