cyclone Ockhi Fishermen rescue operations carried by army चक्रवात ओखी कहर जारी, सेना ने 200 मछुआरों को बचाया

2017-12-02 850

cyclone Ockhi Fishermen rescue operations carried by army

केरल और तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'ओखी' का कहर जारी है। केरल में सेना ने तूफान में फंसे 200 से ज्‍यादा मछुआरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कितने मछुआरे लापता हैं। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को शाम 6 बजे के बाद केरल के तट से ऊंची-ऊंची लहरें टकराएंगी। इनकी ऊंचाई 3 से 5 मीटर के लगभग हो सकती है।