PM Modi ने दी UP Civic poll में CM Yogi Adityanath को जीत की बधाई । वनइंडिया हिंदी

2017-12-01 63

PM Modi has congratulated Yogi Adityanath for his victory. BJP's victory in UP body elections, Prime Minister Narendra Modi won the victory of development Congratulating UP Chief Minister Yogi Adityanath, PM Modi said that this victory will inspire him to do more work towards the welfare of the people. PM Modi expressed gratitude to the people of UP for the BJP's victory. Clearly, BJP will get the benefit of this win in Gujarat elections too.

पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई दी है । यूपी निकाय चुनावों में भाजपा की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की जीत बताया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस जीत से उन्हें लोगों के कल्याण की दिशा में उन्हें और ज्यादा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। पीएम मोदी ने भाजपा की जीत के लिए यूपी की जनता का आभार प्रकट किया। जाहिर है बीजेपी को इस जीत का फायदा गुजरात चुनाव में भी मिलेगा