UP Civic Poll 2017 Results: Rahul Gandhi की Amethi में हुई शर्मनाक हार । वनइंडिया हिंदी

2017-12-01 18

UP Civic Poll 2017 Results: There is bad news for the Congress. Congress has had to face defeat. Congress vice president Rahul Gandhi's parliamentary constituency Amethi has lost the Congress in the elections. Due to which the Congress Vice President has suffered a setback. Let us tell you that BJP has been trying to make its entry in Amethi since the 2014 Lok Sabha elections. In the same strategy, he had fielded Kadawar candidate Smriti Irani in front of Rahul Gandhi. And now among all this Congress has lost badly in its own bastion.

कांग्रेस के लिए बुरी खबर है। कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी पर भी निकाय चुनाव में कांग्रेस हार गई है। जिसकी वजह से कांग्रेस उपाध्यक्ष को करारा झटका लग गया है। आपको बता दें कि बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त से ही अमेठी में अपनी पैठ बनाने की कोशिशों में जुटी है। इसी रणनीति के तहत उसने राहुल गांधी के मुकाबले कद्दावर उम्मीदवार स्मृति इरानी को मैदान में उतारा था। और अब इस सबके बीच कांग्रेस अपने ही गढ़ में बुरी तरह से हार गई है ।