Rabri Devi ने माना, हां हम गुंडा-मवाली हैं, हमारी पार्टी गुंडा-मवाली की है । वनइंडिया हिंदी

2017-12-01 1

Lalu's Yadav's family members are making a controversial statement after one. Because of this, there is a stir in the political affairs. On the last day of the winter session of the Bihar Legislature, outside the Legislative Council, the RJD members protest under the leadership of former Chief Minister Rabri Devi. Also, RJD members shouted slogans against the government. On this occasion, former chief minister Rabri Devi fiercely targeted Nitish government and also dispersed on the media questions ... Rabri Devi said that our party is a gooseberries and we also have a punk mugger.

लालू परिवार के सदस्य एक के बाद विवादित बयानबाजी कर रहे है। जिस वजह से सियासी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है । बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विधान परिषद के बाहर राजद सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. साथ ही राजद सदस्यों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और साथ ही वह मीडिया के सवालों पर भी बिखर गई... राबड़ी देवी ने कहा कि हां हमारी पार्टी गुंड़ मवाली की है और हम भी गुंडा मवाली है ।