Facebook Profile पर आते थे Wife को Like, Husband ने की बेरहमी से पिटाई । वनइंडिया हिंदी

2017-11-30 1,762

Today, we must upload any of our photos or any activity on social media. A woman in South America's Uruguay was expensive to post her photo on Facebook. Sakki husband used to beat the wife on the comments and lyrics on those pictures. He crossed all the limits of cruelty. It was difficult to recognize the face of the police when the woman was released from her husband's clutches. The body of his body was scratched. According to the information, the husband suspected that his wife has an illegal connection to anyone and that is why the husband has made his wife unhappy with the situation.

आज कल हम अपनी कोई भी फोटो या कोई भी एक्टिविटी सोशल मीडिया पर जरूर अपलोड करते है। दक्षिण अमेरिका के उरुग्‍वे में एक महिला को फेसबुक पर अपनी फोटो पोस्‍ट करना महंगा पड़ा। शक्‍की पति उन तस्‍वीरों पर आने वाले कमेंट्स और लाइक्‍स पर पत्‍नी की पिटाई करता था। उसने क्रूरता की सारी सीमाएं पार कर दी थी। पुलिस ने जब महिला को पति के चंगुल से छुड़ाया तो उसका चेहरा पहचानना मुश्‍किल था। उसके शरीर की चमडि़यां उधड़ी हुई थीं। जानकारी के मुताबिक पति को शक था कि उसकी पत्‍नी का किसी से अवैध संबंध है और इसी वजह से पति ने अपनी पत्नी की हालात मरने से भी बद्दतर कर दी ।