Rahul Gandhi के खिलाफ President पद के लिए लड़ना चाहते है Congress leader Shehzad Poonawalla

2017-11-30 27

Congress party, internal strife has started. Preparations for handing over the Congress to Rahul Gandhi are going on fast. The party's election process is also going to start. Meanwhile, a young Congress leader has said that he wants to contest the election against Rahul Gandhi for the Congress presidential post. Shehzad Poonawalla has also targeted the Congress party and Rahul Gandhi. However, the Congress party issued a statement saying that Shehzad Poonawalla is not included in the Congress Committee this time, his things should not be seriously taken.

कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है। राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपे जाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है. पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है. इस बीच, कांग्रेस के एक युवा नेता ने कहा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं. शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना भी साधा है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि शहजाद पूनावाला इस बार कांग्रेस की कमेटी में नहीं शामिल हैं उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए ।