Mulayam Singh Yadav's small daughter in law danced on the song of the controversial film Padmavati. After which it has become the reason for the organism. Mulayam Singh Yadav's daughter in law Aparna Yadav did a chanting of 'Padmavati' movie that became wild. The karni sena who fighting against 'Padmavati', has said that Aparna herself is being a Rajput and playing with the feelings of Rajputs. Let us tell you that Aparna Yadav did this dance during her brother's ring ceremony. Now that politics has started. Meanwhile, Aparna Yadav's father has also released this statement.
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु ने विवादित फिल्म पद्मावती के गाने पर डांस किया। जिसके बाद यह बवाल का कारण बन गया है। मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने 'पद्मावती' फिल्म का घूमर डांस क्या किया कि बवाल हो गया. 'पद्मावती' के खिलाफ लड़ रही करणी सेना ने कह दिया कि अर्पणा खुद राजपूत होकर राजपूतों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही हैं. आपको बता दें कि अपर्णा यादव ने ये डांस अपने भाई की रिंग सेरमनी के दौरान किया । जिस पर अब राजनीति शुरू हो गई है। साथ ही इस बीच अपर्णा यादव के पिता ने भी इस बयान जारी किया है