Rahul Gandhi is adopting some more aggressive approach to PM Modi these days. Rahul Gandhi keeps on tweeting on Prime Minister Narendra Modi through Twitter. This time, Rahul has tweeted that Prime Minister Narendra Modi has asked for 22 years of BJP's account in Gujarat. In this tweet, Rahul asked the question of Narendra Modi about the loan on Gujarat. Congress vice-president has said that in 1995 Gujarat had a debt of Rs 9,183 crore and in 2017 Gujarat had a loan of Rs 2,41,000 crore. So the debt of the people of Gujarat has increased so much.
राहुल गांधी इन दिनों पी एम मोदी पर कुछ ज्यादा ही आक्रामक रूख अपनाए हुए है। राहुल गांधी ट्विटर के जरिेए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार कटाक्ष करते रहते है । इस बार राहुल ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में बीजेपी के 22 सालों का हिसाब मांगा है । राहुल ने इस ट्वीट में गुजरात पर कर्ज को लेकर नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा है कि 1995 में गुजरात पर 9,183 करोड़ रुपये का कर्ज था और 2017 में गुजरात पर 2,41,000 करोड़ का कर्ज है. तो गुजरात के लोगों का कर्ज इतना कैसे बढ़ गया है।