Uttar Pradesh, BJP is once again winning the reverse and looking like a whip. If the exit poll is considered then the BJP can win a spectacular victory in Uttar Pradesh elections. After the best performance in the Uttar Pradesh assembly elections, the ruling party BJP in UP can clear the other parties in the elections too. In the exit poll, 16 candidates including BJP, Varanasi, Ayodhya, Meerut, Moradabad and Gorakhpur are being held in Mayor post. Based on this exit poll, it can be said clearly that the UP CM Yogi Adityanath has succeeded in his first examination.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर अपनी जीत कर परचम लहराती दिख रही है। अगर एग्जिट पोल की मानें तो उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में बीजेपी शानदार जीत हासिल कर सकती है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यूपी की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी निकाय चुनावों में भी दूसरी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर सकती है. एग्जिट पोल में बीजेपी वाराणसी, अयोध्या, मेरठ, मुरादाबाद और गोरखपुर सहित 16 में 15 शहरों में मेयर पद पर कब्ज़ा जमाने जा रही है । इस एग्जिट पोल के आधार पर तो ये साफ कहा जा सकता है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पहली परीक्षा में सफल हो गए है।