Another case of love jihad has emerged. But this is a different matter. The girl has laid the condition of the boy in front. This case took a new turn when the girl said that she will marry the boy only when she changes her religion. The girl has recorded this statement in front of the magistrate. At the same time tell you that the girl is near the BA and the girl is studying up to the fifth class and she carves herself by running auto. This is a new way of love jihad.
लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है । लेकिन ये मामला कुछ अलग है । लड़की ने लड़के सामने के शर्त रखी है । इस मामले ने नया मोड़ तब ले लिया जब लड़की ने कहा कि वह लड़के से तभी शादी करेगी जब वह अपना धर्म परिवर्तित करेगा। लड़की ने अपना ये बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाया है। वहीं आपको बता दे कि लड़की बीए पास है और लड़की पांचवी क्लास तक पढ़ा हुआ है और ऑटो चला कर अपना गुजारा करता है। वहीं ये एक नए तरीके का लव जिहाद का मामला है।