Delhi: Woman Journalist Molested At Ito Metro Station - ITO molestation video

2017-11-28 7

ITO मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर सोमवार को महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इस मामले का CCTV वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी शख्स को पकड़ लिया है.

जब पीड़िता ने विरोध किया था तो आरोपी ने उसके साथ हाथ पायी की. पीड़िता ने मामले की लिखित में शिकायत दी थी. पीड़िता एक अंग्रेजी दैनिक में वरिष्ठ पत्रकार है. सोमवार रात को काम समाप्त करने के बाद वह ग्रेटर कैलाश स्थित घर जाने के लिए दफ्तर से निकली. आईटीओ मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 पर पहुंचकर नीचे जाने के लिए सीढ़ियां उतर रही थी. इसी दौरान एक शख्स ने पीड़िता को धक्का मारा.
शुरूआत में पीड़िता ने इसे नजरअंदाज कर दिया. लेकिन आरोपी दोबारा बदसलूकी करने लगा. पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी उसके साथ मारपीट की. शोर मचाने पर आरोपी सीढ़ियां चढ़कर भाग गया.

पीड़िता ने मामले की सूचना अपने सहयोगियों को दी. बाद में पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.