Congress has made a big mistake in the Gujarat assembly elections. On the strength of aggressive propaganda and social media, the Congress felt that it could beat BJP in Gujarat. In this confusion, the mistake was made by the Congress which he should not have done. Youth Congress ridiculed Narendra Modi for being a tea-wielder. The Congress immediately gave a clean chit to him. It was late by then. Master of Communication Arts, PM Modi immediately caught this mistake of Congress and made a big issue. Let's know how this mistake can heavy on the Congress
गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने एक बड़ी गलत कर दी है। आक्रामक प्रचार और सोशल मीडिया के दम पर कांग्रेस को लगा कि वो गुजरात में बीजेपी को मात दे सकती है। इसी गफतफहमी में कांग्रेस से वो गलती हो गई जो उसे नहीं करनी चाहिए थी। यूथ कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के चायवाला होने का मजाक उड़ा दिया। कांग्रेस ने फौरन उस पर सफाई भी दी। तब तक देर हो चुकी थी। संवाद कला में माहिर पीएम मोदी ने तुरंत कांग्रेस की इस गलती को पकड़ लिया और बड़ा मुद्दा बना दिया। आइए जानते है कि ये गलती कांग्रेस को कैसे भारी पड़ सकती है ।