Maggi is again in the circle of questions. Once again many samples of the popular National Magazine's popular product Maggi have failed in the investigation. After the sampling failed, the district administration has imposed a fine of Rs 35 lakh on the company of Maggi making company Nestle. Let us know that from May, May 29 and May 30, May 8 and 12, on June 12, from the various distributors and vendors from Nestle, Maggi to Minutes noodle, Maggi Masala, Mag veg flour noodles, Maggi Pasta etc. Seven samples were sealed.
मैगी फिर से सवालों के घेरे में है । एक बार फिर मल्टी नेशनल कंपनी के लोकप्रिय प्रोडक्ट मैगी के कई नमूने जांच में फेल हो गए हैं। नमूने फेल हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले पर 35 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया गया है। बता दें कि 2015 मे 29 व 30 मई और आठ व 12 जून को जिले मे विभिन्न स्थानों से नेस्ले के वितरकों और विक्रेताओं से मैगी छोटू, मैगी टू मिनट्स नूडल, मैगी मसाला, मैग वेज आटा नूडल्स, मैगी मीट्रिलिटियस, मैगी पास्ता आदि उत्पादों के सात नमूने सील किए थे।