In World, cases of rape are increasing day by day. There is a strange case of rape in the US. Here an 18-year-old girl raped with a 19-year-old boy on knife point . According to the news of a website, the accused girl has been identified as Lestin Mary Smith, who resides in Saginaw Town. On behalf of the court, the girl has been sentenced to 313 days of imprisonment and a thousand dollars for filling damages. The court said that Smith had committed a second-grade serious crime.
देश विदेश में बलात्कार के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। अमेरिका में बलात्कार का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां 18 साल की एक लड़की ने 19 साल के लड़के के साथ चाकू की नोंक पर बलात्कार किया। एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक आरोपी लड़की की पहचान लेस्टिन मैरी स्मिथ के रूप में की गई है, जो सागीनाव टाउन की रहने वाली है। कोर्ट की तरफ से लड़की को 313 दिनों की जेल और एक हजार डॉलर हर्जाना भरने की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने कहा कि स्मिथ ने दूसरे दर्जे का गंभीर अपराध किया है।