Gujarat Assembly Elections पर लगा 1 हजार करोड़ रूपए का सट्टा । वनइंडिया हिंदी

2017-11-27 74

The enthusiasm of the Gujarat assembly elections is on full swing. Speculation has now started to take place on the Gujarat assembly elections. In Gujarat and Mumbai, speculators believe that the BJP is likely to win between 118 and 120 seats in the upcoming Gujarat assembly elections, although it is also possible that the BJP won only in 100 seats in the 182-member assembly and the Congress won 80 seats. . There is a possibility that speculators have levied around Rs. 1000 crores in this election. At the same time, the bookies have good expectations from the Congress too

गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है। गुजरात विधानसभा चुनावों पर अब सट्टा भी लगना शुरू हो गया है। गुजरात और मुंबई में सट्टेबाजों का मानना है कि भाजपा के आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में 118 से 120 के बीच सीटें जीतने की संभावना है, हालांकि यह भी संभव है कि भाजपा 182 सदस्यीय विधानसभा में 100 सीटों पर ही जीते और कांग्रेस 80 सीटों तक जीत जाए। ऐसी संभावना है कि सट्टेबाजों ने इस चुनाव में लगभग 1000 करोड़ रुपए सट्टे पर लगाया हुआ हैं। वहीं कांग्रेस से भी सट्टेबाजों को अच्छी खासी उम्मीदें है ।

Videos similaires