India vs SL 2nd Test: India Beat Sri Lanka by an innings & 239 Runs, MATCH HIGHLIGHTS वनइंडिया हिंदी

2017-11-27 18

Indian cricket team thrashed Sri Lanka by an innings and 239 runs on the fourth day of the second Test on Monday to take a 1-0 lead in the series. The visitors, who started the day in Nagpur on 21/1 after conceding a 405-run first innings lead, crashed to 166 all out in the second session. Off-spinner R Ashwin claimed four wickets to return overall match figures of 8-130. In process, Ashwin became the fastest bowler in the Test history to take 300 wickets.

भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। भारत ने लंच के तुरंत बाद श्रीलंका को पारी और 239 रनों से मात दे दी। भारत की अपने देश में श्रीलंका के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में अश्विन ने आठ विकेट अपने नाम किए और इसी के साथ वह दुनिया में सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने यह कारनामा 54 मैचों में किया।