Imran Khan, the Chief of Pakistan's Tehreek-e-Insaf Party, has made a tremendous demand from Pakistan's PM. There is not much that is going on in Pakistan for the last two days. Among the violence and chaos in the country, the Pakistan Tehreek-e-Insaf Party (PTI) chief Imran Khan has strongly condemned Prime Minister Shahid Khaqan Abbasi and also demanded his resignation from the PM. Imran Khan has asked Abbas to step down from the country after taking the country into serious trouble.
पाकिस्तान के तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान ने पाक के पीएम से एक जबरदस्त मांग की है। पाकिस्तान में पिछले दो दिनों से बहुत कुछ सही नहीं चल रहा है। देश में हिंसा और अराजकता के बीच अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के चीफ इमरान खान ने प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी पर जोरदार हमला बोलते है और साथ ही पीएम से उनके इस्तीफे की मांग भी की है। इमरान खान ने अब्बासी पर देश को गंभीर संकट में धकलने को लेकर उनसे पद छोड़ने को कहा है।