The political rhetoric of the Congress in the body elections has again reminded Dadri's killing of the Akhlaq massacre. This time, the UP Congress President Raj Babbar has given a statement on the killings of Dadri to target BJP. In the second round of campaigning in Aligarh, Raj Babbar suddenly reminded people of the demise of Dadri's killings. Raj Babbar has started a very good politics for votes. However, till now no statement from any leader has come in this matter.
निकाय चुनाव में कांग्रेस की सियासी बयानबाजी ने फिर दादरी का अखलाक हत्याकांड याद दिया दिया है। इस बार कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष राज बब्बर ने बीजेपी को निशाना बनाने के लिए दादरी के अखलाक हत्याकांड पर बयान दे दिया है। अलीगढ़ में निकाय चुनाव प्रचार के दूसरे दौर में एकदम से राज बब्बर ने लोगों को दादरी के अखलाक हत्याकांड की बात याद दिला दी। वोटों की खातिर राज बब्बर ने अच्छी खासी राजनीति शुरू कर दी है । हालांकि अब तक इस मामले में किसी भी नेता की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।