BJP leader's controversial speech has come out. Bhartiya Janta Party's Media Incharge Anil Sahni has announced a reward of Rs one crore for the person who slapped Lalu Yadav's son RJD MLA Pradhan Pratap. Bihar's former Health Minister Tej Pratap Yadav had recently talked of going to the house of Bihar Deputy Chief Minister CM Sushil Kumar Modi's son in a meeting and asked him to go home. In response to which the BJP leader is now prize for the fast pratap.
बीजेपी नेता के विवादित बोल सामनेआये है। भारतीय जनता पार्टी की पटना यूनिट के मीडिया इंचार्ज अनिल साहनी ने लालू यादव के बेटे राजद विधायक तेज प्रताप को थप्पड़ मारने वाले शख्स को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सीएम सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में जाने पर उन्हें घर में घुसकर मारने की बात कही थी। जिसकी प्रतिक्रिया में अब भाजपा नेता तेज प्रताप पर ईनाम रख रहे हैं।